Showing posts with label सुरेन्द्र अग्निहोत्री. Show all posts
Showing posts with label सुरेन्द्र अग्निहोत्री. Show all posts

Saturday, 3 January 2015

सुरेन्द्र अग्निहोत्री का गीत

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

सावधान ! यह चंचल मन

प्रेम-प्रीत की बातें करता
फिर सहलाता है कंगन
छल से दपर्ण में भी
रूप देख इठलाता मन
सावधान ! यह चंचल मन

दुर्गम-पथ का राही वन
राह भुलाता यह दुश्मन
तन से मन की बातें करता
धक-धक करता रहता तन
सावधान ! यह चंचल मन

पलक मूँद कर जब बैठा था
पायल की करता है रूनझुन
सिन्दूरी शामों में यह तो
मस्त योगी सा घूमे वन-वन
सावधान ! यह चंचल मन

दोहरी-तिहरी मात दिलाता
मौन नदी का अपनापन
नस-नस में बहता रहता है
तेरा ही अब मतवालापन

सावधान ! यह चंचल मन

खुरदुरे यथार्थ को बयां करतीं कहानियाँ

     हमारे समाज में कहानी का इतिहास मानव सभ्यता के इतिहास जितना ही पुराना है। प्राचीन काल से ही कहानी - किस्से मानव समाज के किसी न किसी रूप ...