Thursday, 1 January 2015

नवगीत- चन्द्र प्रकाश पाण्डेय


फिर भटकती
चिट्ठियों से लौट आए दिन

आज यह उन्मुक्त
सा वातावण
छोड़ दो इस रात
झूठे आचरण
प्यार की इस 
घड़ी को
सिर झुकाए दिन

यह समय 
यह प्रणय यह निवेदन
कर अधर दृग
वय संधियों के क्षण
पंखुरी परसे
हवा से
महमहा दिन

तुम वलय सी
शिंञ्जिनी सी
बाहु लय में
एक संगति सुखद
सुंदर सुख
हृदय में
प्राण वंशी के
स्वरों में
गुनगुनाए दिन


3 comments:

  1. बहुत ही सुन्दर रचना

    ReplyDelete
  2. एक सुंदर प्रेम नवगीत है पाण्डेय जी

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर | सादर

    ReplyDelete

खुरदुरे यथार्थ को बयां करतीं कहानियाँ

     हमारे समाज में कहानी का इतिहास मानव सभ्यता के इतिहास जितना ही पुराना है। प्राचीन काल से ही कहानी - किस्से मानव समाज के किसी न किसी रूप ...