Tuesday 6 November 2012

रहिये अब ऐसी जगह चल कर जहाँ कोई न हो



रहिये अब ऐसी जगह चल कर जहाँ कोई हो





- ग़ालिब

रहिये अब ऐसी जगह चलकर जहाँ कोई हो 
हमसुख़न कोई हो और हमज़बाँ कोई हो 
बेदर--दीवार सा इक घर बनाया चाहिये 
कोई हमसाया हो और पासबाँ कोई हो 
पड़िये गर बीमार तो कोई हो तीमारदार 
और अगर मर जाईये तो नौहाख़्वाँ कोई हो
 


No comments:

Post a Comment

केदार के मुहल्ले में स्थित केदारसभगार में केदार सम्मान

हमारी पीढ़ी में सबसे अधिक लम्बी कविताएँ सुधीर सक्सेना ने लिखीं - स्वप्निल श्रीवास्तव  सुधीर सक्सेना का गद्य-पद्य उनके अनुभव की व्यापकता को व्...