विश्व पुस्तक मेले में दिनांक 22 फरवरी, 2015 को हिन्दी अकादमी,
दिल्ली के प्रकाशन सौजन्य से मंजुली प्रकाशन द्वारा सद्यय प्रकाशित सुश्री संगीता
शर्मा ‘अधिकारी’ के प्रथम कविता संग्रह “अपनी-अपनी हिस्सेदारी“ का लोकार्पण कार्यक्रम प्रात: 11 बजे, लिखावट, कविता और विचार के मंच की
ओर से हॉल न0 8, साहित्य मंच पर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मिथिलेश श्रीवास्तव
ने की। आमंत्रित वक्ता श्री लक्ष्मी शंकर वाजपेयी, श्री अमर नाथ अमर, सुश्री अलका
सिन्हा, सुश्री पुष्पा सिंह विसेन और श्री मनोज कुमार सिंह थे। सभी वक्ताओं ने वर्तमान
कविता में विशेष रूप से पाए जाने वाले प्रेम, स्त्री-विमर्श, घर-परिवार, रिश्ते-नाते
और समाज-राजनीति से लेकर वैश्विक सरोकारों के बीच उनकी कविताओं को व्याख्यायित किया
तथा नवोदित कवियों में एक अलग तरह के मुहावरे के बीच अपनी पहचान बनाती हुई कविताएँ
बताया। साथ ही उन्होंने ‘संभावनाओं की जमीन तलाशती कविताओं’ के लिए युवा कवयित्री सुश्री
संगीता शर्मा ‘अधिकारी’ को उनके प्रथम सृजनात्मक प्रयास की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम
का बेहतरीन संचालन श्री अरविंद पथिक ने किया। अंत में लिखावट की संयोजिका श्रीमती अनीता
श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
केदार के मुहल्ले में स्थित केदारसभगार में केदार सम्मान
हमारी पीढ़ी में सबसे अधिक लम्बी कविताएँ सुधीर सक्सेना ने लिखीं - स्वप्निल श्रीवास्तव सुधीर सक्सेना का गद्य-पद्य उनके अनुभव की व्यापकता को व्...
-
संदीप द्विवेदी (वाहिद काशीवासी) आज के समय में हमारे देश में काव्य की अनेक विधाएँ प्रचलित हैं जो हमें साहित्य के रस से सिक्त कर आनंदित करती ह...
-
10 सितंबर , 1932 को अल्मोड़ा (उत्तराखंड) के गाँव ओलियागाँव के एक किसान परिवार में जन्मे शेखर जोशी कथा-लेखन को दायित्वपूर्ण कर्म मानते है...
-
- डा0 गोपाल नारायन श्रीवास्तव जब हम भाषा के वैश्विक परिदृश्य की बात करते हैं तो सबसे पहले हमें भाषा विशेष की क्षमताओं क...
No comments:
Post a Comment