Saturday, 3 January 2015

नववर्ष की क्षणिकाएँ

          
प्रो.शरद नारायण खरे

(1)
नए साल के
अंदाज़
निराले
नए काण्ड
नए घोटाले

(2)
नए साल में
फिल्मी नायिका ने
नए ढंग से
कपड़े उघाड़े
नए रिकॉर्ड
बना डाले

(3)
नए वर्ष में
क्रिकेटर्स
नया तोहफा
लेकर आएँगे
अब
मैच फिक्सिंग के
नए
तौर तरीके
नज़र आएँगे

(4)
स्वच्छता अभियान
में नए प्रयोग
नया इतिहास
लिख रहे हैं
नयी झाड़
और
नए चित्र
दिख रहे हैं

(5)
नेता जी
नया माल
लेकर आ
रहे हैं
जनता तक
नए वादे

पहुँचा रहे हैं 

No comments:

Post a Comment

केदार के मुहल्ले में स्थित केदारसभगार में केदार सम्मान

हमारी पीढ़ी में सबसे अधिक लम्बी कविताएँ सुधीर सक्सेना ने लिखीं - स्वप्निल श्रीवास्तव  सुधीर सक्सेना का गद्य-पद्य उनके अनुभव की व्यापकता को व्...