(1)
नए साल के
अंदाज़
निराले
नए काण्ड
नए घोटाले
(2)
नए साल में
फिल्मी नायिका ने
नए ढंग से
कपड़े उघाड़े
नए रिकॉर्ड
बना डाले
(3)
नए वर्ष में
क्रिकेटर्स
नया तोहफा
लेकर आएँगे
अब
मैच फिक्सिंग के
नए
तौर तरीके
नज़र आएँगे
(4)
स्वच्छता अभियान
में नए प्रयोग
नया इतिहास
लिख रहे हैं
नयी झाड़
और
नए चित्र
दिख रहे हैं
(5)
नेता जी
नया माल
लेकर आ
रहे हैं
जनता तक
नए वादे
पहुँचा रहे हैं
No comments:
Post a Comment