ISSN

ISSN : 2349-7122

Saturday, 3 January 2015

नववर्ष की क्षणिकाएँ

          
प्रो.शरद नारायण खरे

(1)
नए साल के
अंदाज़
निराले
नए काण्ड
नए घोटाले

(2)
नए साल में
फिल्मी नायिका ने
नए ढंग से
कपड़े उघाड़े
नए रिकॉर्ड
बना डाले

(3)
नए वर्ष में
क्रिकेटर्स
नया तोहफा
लेकर आएँगे
अब
मैच फिक्सिंग के
नए
तौर तरीके
नज़र आएँगे

(4)
स्वच्छता अभियान
में नए प्रयोग
नया इतिहास
लिख रहे हैं
नयी झाड़
और
नए चित्र
दिख रहे हैं

(5)
नेता जी
नया माल
लेकर आ
रहे हैं
जनता तक
नए वादे

पहुँचा रहे हैं 

अपनों का साथ और सरकार के संबल से संवरते वरिष्ठ नागरिक

  विवेक रंजन श्रीवास्तव -विभूति फीचर्स             एक अक्टूबर को पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में मनाती है। यह परंपरा सन् 1...