सआदत
हसन मंटो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कहानीकारों में से एक थे. मंटो ने कोई उपन्यास
नहीं लिखा, केवल अपनी कहानियों के दम पर साहित्य में अपनी जगह बना ली. जहाँ एक और
उनकी कहानियों में विभाजन, दंगों और
सांप्रदायिकता पर तीखे कटाक्ष देखने को मिलते हैं वहीँ दूसरी ओर मानवीय संवेदना के
सूत्र भी कथानक में बिखरे होते हैं.
प्रस्तुत
है उनकी पाँच लघु कहानियाँ -
घाटे
का सौदा
दो
दोस्तों ने मिलकर दस-बीस लड़कियों में से एक लड़की चुनी और बयालीस रुपए देकर उसे
खरीद लिया।
रात
गुजारकर एक दोस्त ने उस लड़की से पूछा-“तुम्हारा
नाम क्या है?”
लड़की
ने अपना नाम बताया तो वह भिन्ना गया-"हमसे तो कहा गया था कि तुम दूसरे मजहब
की हो…"
लड़की
ने जवाब दिया- "उसने झूठ बोला
था।"
यह
सुनकर वह दौड़ा-दौड़ा अपने दोस्त के पास गया और कहने लगा- "उस हरामजादे ने हमारे साथ धोखा
किया है…हमारे ही मजहब की
लड़की थमा दी…चलो, वापस कर आएँ…।"
करामात
लूटा
हुआ माल बरामद करने के लिए पुलिस ने छापे मारने शुरू किए।
लोग
डर के मारे लूटा हुआ माल रात के अँधेरे में बाहर फेंकने लगे; कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने अपना माल भी
मौका पाकर अपने से अलहदा कर दिया,
ताकि
कानूनी गिरफ्त से बचे रहें।
एक
आदमी को बहुत दिक्कत पेश आई। उसके पास शक्कर की दो बोरियाँ थीं जो उसने पंसारी की
दुकान से लूटी थीं। एक तो वह जूँ-तूँ रात के अँधेरे में पास वाले कुएँ में फेंक
आया, लेकिन जब दूसरी उसमें
डालने लगा तो खुद भी साथ चला गया।
शोर
सुनकर लोग इकट्ठे हो गए। कुएँ में रस्सियाँ डाली गईं। जवान नीचे उतरे और उस आदमी
को बाहर निकाल लिया गया; लेकिन वह चंद घंटों
के बाद मर गया।
दूसरे
दिन जब लोगों ने इस्तेमाल के लिए कुएँ में से पानी निकाला तो वह मीठा था।
उसी
रात उस आदमी की कब्र पर दीए जल रहे थे।
बँटवारा
एक
आदमी ने अपने लिए लकड़ी का एक बड़ा संदूक चुना। जब उसे उठाने लगा तो संदूक अपनी
जगह से एक इंच न हिला।
एक
शख्स ने, जिसे अपने मतलब की
शायद कोई चीज मिल ही नहीं रही थी,
संदूक
उठाने की कोशिश करनेवाले से कहा- "मैं तुम्हारी
मदद करूँ?"
संदूक
उठाने की कोशिश करनेवाला मदद लेने पर राजी हो गया।
उस
शख्स ने जिसे अपने मतलब की कोई चीज नहीं मिल रही थी, अपने मजबूत हाथों से संदूक को जुंबिश दी
और संदूक उठाकर अपनी पीठ पर धर लिया। दूसरे ने सहारा दिया और दोनों बाहर निकले।
संदूक
बहुत बोझिल था। उसके वजन के नीचे उठानेवाले की पीठ चटख रही थी और टाँगें दोहरी
होती जा रही थीं; मगर इनाम की उम्मीद
ने उस शारीरिक कष्ट के एहसास को आधा कर दिया था।
संदूक
उठानेवाले के मुकाबले में संदूक को चुननेवाला बहुत कमजोर था। सारे रास्ते एक हाथ
से संदूक को सिर्फ सहारा देकर वह उस पर अपना हक बनाए रखता रहा।
जब
दोनों सुरक्षित जगह पर पहुँच गए तो संदूक को एक तरफ रखकर सारी मेहनत करनेवाले ने
कहा-"बोलो, इस संदूक के माल में
से मुझे कितना मिलेगा?"
संदूक
पर पहली नजर डालनेवाले ने जवाब दिया-"एक चौथाई।"
"यह तो बहुत कम
है।"
"कम बिल्कुल नहीं, ज्यादा है…इसलिए कि सबसे पहले मैंने ही इस माल पर
हाथ डाला था।"
"ठीक है, लेकिन यहाँ तक इस कमरतोड़ बोझ को उठाके
लाया कौन है?"
"अच्छा, आधे-आधे पर राजी होते हो?"
"ठीक है…खोलो संदूक।"
संदूक
खोला गया तो उसमें से एक आदमी बाहर निकला। उसके हाथ में तलवार थी। उसने दोनों
हिस्सेदारों को चार हिस्सों में बाँट दिया।
हैवानियत
मियाँ-बीवी
बड़ी मुश्किल से घर का थोड़ा-सा सामान बचाने में कामयाब हो गए।
एक
जवान लड़की थी, उसका पता न चला।
एक
छोटी-सी बच्ची थी, उसको माँ ने अपने
सीने के साथ चिमटाए रखा।
एक
भूरी भैंस थी, उसको बलवाई हाँककर ले
गए।
एक
गाय थी, वह बच गई; मगर उसका बछड़ा न मिला।
मियाँ-बीवी, उनकी छोटी लड़की और गाय एक जगह छुपे हुए
थे।
सख्त
अँधेरी रात थी।
बच्ची
ने डरकर रोना शुरू किया तो खामोश माहौल में जैसे कोई ढोल पीटने लगा।
माँ
ने डरकर बच्ची के मुँह पर हाथ रख दिया कि दुश्मन सुन न ले। आवाज दब गई। सावधानी के
तौर पर बाप ने बच्ची के ऊपर गाढ़े की मोटी चादर डाल दी।
थोड़ी
दूर जाने के बाद दूर से किसी बछड़े की आवाज आई।
गाय
के कान खड़े हो गए। वह उठी और पागलों की तरह दौड़ती हुई डकराने लगी। उसको चुप
कराने की बहुत कोशिश की गई, मगर बेकार…
शोर
सुनकर दुश्मन करीब आने लगा। मशालों की रोशनी दिखाई देने लगी।
बीवी
ने अपने मियाँ से बड़े गुस्से के साथ कहा- "तुम
क्यों इस हैवान को अपने साथ ले आए थे?"
साम्यवाद
वह
अपने घर का तमाम जरूरी सामान एक ट्रक में लादकर दूसरे शहर जा रहा था कि रास्ते में
लोगों ने उसे रोक लिया।
एक
ने ट्रक के माल-असबाब पर लालच भरी नजर डालते हुए कहा- "देखो यार, किस मजे से इतना माल अकेला उड़ाए चला जा
रहा है!"
असबाब
के मालिक ने मुस्कराकर कहा- "जनाब, यह माल मेरा अपना है।"
दो-तीन
आदमी हँसे- "हम सब जानते
हैं।"
एक
आदमी चिल्लाया- "लूट लो…यह अमीर आदमी है…ट्रक लेकर चोरियाँ करता है…!"
ReplyDeleteआपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" शनिवार 08 जुलाई 2017 को लिंक की जाएगी ....
http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ... धन्यवाद!
प्रेरक प्रस्तुति।
ReplyDeleteप्रेरक प्रस्तुति।
ReplyDelete