रचनाकारों के लिए

शब्द व्यंजना पत्रिका में प्रकाशनार्थ रचनाएँ भेजते समय रचनाकार कृपया निम्न बातों का ध्यान रखें-
रचनाएँ वर्ड फाइल में निम्न ई-मेल पर उपलब्ध कराएँ-
१-       रचनाएँ वर्ड फाइल में निम्न ई-मेल पर उपलब्ध कराएँ- shabdvyanjana@gmail.com . किसी अन्य रूप में भेजी गई रचनाओं पर विचार नहीं किया जाएगा.
२-       रचनाएँ मंगल फॉण्ट में ही टाइप की गई हों.
३-       पद्य रचनाओं की संख्या कम-से-कम १० होनी चाहिए.
४-       रचनाएँ तथा परिचय एक ही फाइल में भेजें.
५-       परिचय में निम्न बातों का उल्लेख किया जाना चाहिए- नाम, जन्म तिथि (वर्ष सहित), प्रकाशित कृतियाँ, लेखन की विधाएँ, सम्प्रति, पूरा पता, मोबाइल न., ई-मेल

रचनाओं के प्रकाशन या अस्वीकृति की सूचना मेल द्वारा ही दी जाएगी. इसके लिए न तो मेल करें और न ही चैट बॉक्स में प्रश्न करें.  

No comments:

Post a Comment

केदार के मुहल्ले में स्थित केदारसभगार में केदार सम्मान

हमारी पीढ़ी में सबसे अधिक लम्बी कविताएँ सुधीर सक्सेना ने लिखीं - स्वप्निल श्रीवास्तव  सुधीर सक्सेना का गद्य-पद्य उनके अनुभव की व्यापकता को व्...