Sunday 28 October 2012

नरेन्द्र मोहन





अटूट बन्धन




                   - नरेन्द्र मोहन

हर चुभन,एक
टीस उभारती है
गहरी खांइयां बनाती है

पर जिन्दगी के पहिए
रुकते नही,
रिश्ते सिसकते हैं
रूठते हैं-
पर मन से टूटते नहीं
लंगरों से बंधी नाँव
कैसे पार करेगी
उस महासागर को
जो आँखों में उभरता है
उठते हुए ज्वार 
लंगर उठा नही सकते
नांव उलट सकते हैं 
तोड़ सकते हैं
कुछ ऐसे बन्धन
जिन्हें...
मिटा नही सकते।। 

No comments:

Post a Comment

केदार के मुहल्ले में स्थित केदारसभगार में केदार सम्मान

हमारी पीढ़ी में सबसे अधिक लम्बी कविताएँ सुधीर सक्सेना ने लिखीं - स्वप्निल श्रीवास्तव  सुधीर सक्सेना का गद्य-पद्य उनके अनुभव की व्यापकता को व्...